क्वालिटी व शुद्धता के साथ साफ सफाई का भी रखें ध्यान होटल हलवाई संघ

मनासा: विधायक अनिरुद्ध माधव मारू मनासा नगर में होटल हलवाई संघ का दीपावली मिलन समारोह हुआं इसमें मुख्य अतिथि के रुप में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 228 के लोकप्रिय विधायक अनिरुद्ध माधव मारू उपस्थित रहे। विधायक श्री मारू ने उपस्थिति सभी हलवाई संघ सदस्यों को दीपावली की शुभकामनाएं दी और कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा मंदिरों की नगरी मनासा नगर के रामदयाल के गुलाम जामुन, तोतला की पपड़ी, सत्तू काका के समोसे एवं कचोरी के कारण हमारे मनासा का नाम प्रदेश की नहीं पुरे देश में रोशन हो रहा है आप सभी होटल व्यवसाय अपनी क्वालिटी के साथ और शुद्धता ऐसा ही बनाएं रखें और इसी के साथ साफ़ सफाई का भी विशेष ध्यान रखें। दीपावली मिलन समारोह नगर के अन्नपूर्णा मंदिर परिसर में सायं 7 बजें संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान विशेष अतिथि के रुप में नगर परिषद मनासा के अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय तिवारी, रेडीमेड कपड़ा व्यापारी संघ के अध्यक्ष पंकज पोरवाल, होटल हलवाई संघ मनासा के अध्यक्ष मनोज बिरला, होटल हलवाई संघ मनासा के संरक्षक अरविंद काबरा, सत्यनारायण तोतला मंचासीन थें। कार्यक्रम का संचालन दिनेश राठौर ने किया और कार्यक्रम का आभार होटल हलवाई संघ मनासा के सचिव संदीप चौखंडा ने माना।

Leave a Comment

Read More

अरूल अशोक अरोरा मित्र मंडल की सांवलिया धाम पैदल यात्रा 4 फरवरी को,सांवलिया सेठ की भव्य झांकी एवं डीजे ढोल नगाड़ों के साथ शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई मंडफिया धाम के लिए रवाना होगी