अब सीएम हेल्पलाइन के शिकायत कर्ताओं से, मुख्यमंत्री खुद करेंगे बात- मध्यप्रदेश में शुरू होगा सीएम समाधान सेवा

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव अब खुद सीएम हेल्पलाइन से बात करेंगे-सीएम-28 अक्टूबर से संवाद करेंगे-वे हर महीने सीएम हेल्पलाइन से कॉल कर शिकायतकर्ताओं से फीडबैक लेंगे- प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव सीएम हेल्पलाइन समेत किसी भी सरकारी प्लेटफॉर्म पर शिकायत करने वालों को कॉल करेंगे- डॉ मोहन नए स्वरूप में सीएम समाधान सेवा शुरू करेंगे- हर माह की-28 तारीख या अन्य तारीख को गंभीर शिकायत करने वाले शिकायतकर्ताओं से बात कर शिकायत सुनेंगे-17 अक्टूबर को चंडीगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अध्यक्षता में एनडीए शासित राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम की बैठक हुई थी- जिसमें प्रधानमंत्री ने शिकायतों को गंभीरता से सुनने और संतोषपूर्वक निराकरण करने की सीख दी थी- ताकि जनता को सही मायने में गुड गवर्नेस का अहसास हो।आपको बता दें कि सीएम हेल्पलाइन पर रोजना-12 हजार से ज्यादा शिकायतें आ रही हैं- ऑफ लाइन भी शिकायतें आ रही हैं- कुछ लोग मंत्रियों को सीधे ई-मेल से शिकायत कर रहे हैं- डॉ मोहन यादव की सरकार की मंशा है कि लोगों को शिकायत की जरूरत ही न पड़े और काम हो जाए।

Leave a Comment

Read More

अरूल अशोक अरोरा मित्र मंडल की सांवलिया धाम पैदल यात्रा 4 फरवरी को,सांवलिया सेठ की भव्य झांकी एवं डीजे ढोल नगाड़ों के साथ शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई मंडफिया धाम के लिए रवाना होगी