ज्ञानोदय के स्विमिंग कोच अमेरिकी प्रशिक्षक के साथ, क्रिस मार्टिन द्वारा 4 दिवसीय प्रशिक्षण

नीमच: ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल के एन. आई. एस स्विमिंग कोच बंटी मिथोरा ने गत दिनों इंदौर मे अमेरिकी विशेष प्रशिक्षक द्वारा प्रशिक्षण लिया गया। यह विशेष प्रशिक्षण मध्यप्रदेश स्विमिंग एसोसिएशन के तत्वाधन मे प्रदेश अध्यक्ष श्री पीयूष शर्मा एवं प्रदेश सचिव श्री जय वर्मा द्वारा इंदौर में आयोजित कराया गया था। यह प्रशिक्षण दिनांक 26.09.2024 से 29.09.2024 तक कराया गया था। इस प्रशिक्षक के लिए मध्यप्रदेश से विशेष 36 स्विमिंग विशेषक कोच को चुना गया। जिसमे ज्ञानोदय इन्टरनेशनल से तैराकी कोच बंटी मिथोरा को भेजने मे जिला अध्यक्ष श्री अशोक मोदी का विशेष सहयोग रहा। यह ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल के लिए बड़े ही हर्ष का विषय है। जिसमे अमेरिका के प्रसिद्ध कोच क्रिस मार्टिन द्वारा तैराकी कोच बंटी मिथोरा को प्रशिक्षण दिया गया था। इस प्रशिक्षण मे स्विमिंग की आधुनिक तकनीकी जानकारी के बारे मे विस्तार से बताया गया। जिससे की भारत को अच्छे तैराक मिल सके। कोच की इस सफलता पर ज्ञानोदय ग्रुप के एम.डी. श्री अभिनव चौरसिया, विद्यालय की निर्देशिका डॉ. गरिमा चौरसिया, प्राचार्य श्री प्रदीप कुमार पाण्डे एवं स्कूल स्टाफ ने हर्ष व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Comment

Read More

अरूल अशोक अरोरा मित्र मंडल की सांवलिया धाम पैदल यात्रा 4 फरवरी को,सांवलिया सेठ की भव्य झांकी एवं डीजे ढोल नगाड़ों के साथ शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई मंडफिया धाम के लिए रवाना होगी