नीमच: कर्नाटक के राज्यपाल श्री थावरचंद गेहलोत का अल्पप्रवास पर रविवार को नीमच आगमन हुआ। नीमच में विधायक श्री दिलीप सिह परिहार के शासकीय आवास पर आयोजित स्वागत समारोह में राज्यपाल श्री गेहलोत का विधायक श्री दिलीप सिह परिहार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जनसिह चौहान, न.पा.अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चौपड़ा, सांसद प्रतिनिधि श्री आदित्य मालू एवं जनप्रतिनिधियों, पार्षदगणों ने पुष्पहार पहनाकर, आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया। विधायक श्री परिहार ने महामहिम राज्यपाल का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर एसडीएम डॉ.ममता खेडे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिह सिसोदिया, एसडीओपी श्री विमलेश उईके, सुश्री वैशाली सिह व अन्य अधिकारी, श्री पवन पाटीदार, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री अशोक खिची, श्री मोहन सिह राणावत, श्री सुरेन्द्र सेठी, श्री महेन्द्र भटनागर, श्री सुनील शर्मा, श्री चंद्रेश एरन, श्री राहुल जैन, श्री दीपक नागदा, श्री नीलेश पाटीदार एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।
हर्खिया बालाजी के दर्शन :- कनार्टक के राज्यपाल श्री थावरचंद गेहलोत ने नीमच प्रवास के दौरान रविवार को हर्खियाखाल बालाजी मंदिर पहुचंकर भगवान बालाजी के दर्शन किए और प्रदेश एवं जिलेवासियों की सुख, समृद्धि की प्रार्थना की। इस मौके पर विधायक श्री दिलीप सिह परिहार, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा, एसपी श्री अंकित जायसवाल व जिले के जनप्रतिनिधि व अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।