प्रशासनिक अमले ने हरवार में हटाया अतिक्रमण

नीमच: ग्राम हरवार मे शासकीय तलाई की पाल पर दबंगाइयो के द्वारा रोडियाँ डालकर अतिक्रमण कर रखा था जो बार बार नोटिस देने के बाद भी अपना अतिक्रमण नही हटा रहे थे। उक्त अतिक्रमण के कारण न केवल तलाई का पानी गंदा हो रहा था बल्कि ऐसे किसान जिनके खेत तलाई के पार स्थित थे तथा पाल ही एकमात्र रास्ता था, को उक्त दबंगाइयो के द्वारा रोक दिया था जिससे किसान खेतो मे पड़ी सोयाबीन तक नही ला पा रहे थे। शुक्रवार को पंचायत सरपंच सहित कई ग्रामवासी तहसील कार्यालय जीरन पहुँचे तथा तहसील दार नवीन गर्ग को समस्या से अवगत करवाया। तहसीलदार नवीन गर्ग द्वारा तत्काल एक राजस्व की टीम गठित कर नायब तहसील दार कमलेश डुडवे को उक्त अतिक्रमण हटाये जाने के निर्देश दिये। नायब तहसीलदार कमलेश डुडवे, राजस्व निरीक्षक योगेश चोपड़ा एवं पटवारी गोविंदसिंह परिहार के द्वारा उक्त अतिक्रमण हटाया जाकर रास्ता चालू करवाया गया।

Leave a Comment

Read More

अरूल अशोक अरोरा मित्र मंडल की सांवलिया धाम पैदल यात्रा 4 फरवरी को,सांवलिया सेठ की भव्य झांकी एवं डीजे ढोल नगाड़ों के साथ शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई मंडफिया धाम के लिए रवाना होगी