नीमच: सर्व समाज समरसता मंच जिला नीमच की एक महत्वपूर्ण बैठक कल दिनांक 29 सितंबर 2024 रविवार को शाम 4 बजे माहेश्वरी भवन वीर पार्क रोड पर आयोजित की गई है।सर्व समाज समरसता हेतु आयोजित इस बैठक में सभी समाजों के अध्यक्ष/चौधरी/पटेल/मुखिया एवम समाज प्रमुखों को आमंत्रित किया गया है।जानकारी सर्व समाज के पंडित शैलेष जोशी द्वारा दी गई। उक्त जानकारी सर्व समाज समरसता मंच जिला नीमच दी गई।
