नीमच: कलेक्टर नीमच हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार जिला पंचायत सीईओ अरविंद डमोर ने गुरुवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक में मनरेगा, 15 वॉ वित्त आयोग, सीएम हेल्प लाईन, वाटरशेड परियोजना आदि योजनाओं की समीक्षा के दौरान योजनाओं में प्रगति लाने के अधिकारियेां को निर्देश दिए। जिला पंचायत सीईओ अरविंद डमोर ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक में मनरेगा के तहत लेबर नियोजन में सक्रिय श्रमिकों के विरुद्व लेबर नियोजन की प्रगति कम होने पर नाराज़गी जाहिर करते हुए सख्त निर्देश दिए गए कि लेबर नियोजन पर उपयंत्री अपने क्षेत्र कि पंचायतों में प्रति दिवस मॉनटरिंग करे, जल शक्ति अभियान, नदी पुनर्जीवन के कार्यो को प्राथमिक से लेकर इन कार्यो को प्रारंभ करने, कपिलधारा कूप, निर्मल नीर, नंदन फलोउघान, खेत तालाब, आदि हितग्राही मूलक कार्यो पर विशेष रूप से ध्यान देते हुए इन कार्यो की प्रशासकीय एवं तकनीकी स्वीकृति जारी कर कार्यो को प्रारंभ करवाने तथा, विगत वर्षो के अपूर्ण कार्यो को पूर्ण करवाकर , समय-सीमा में पूर्णता प्रमाण पत्र जारी करवाए के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए गए बैठक में15 वॉ वित्त के तहत नियमानुसार कार्यो को प्रारंभ करवाने, वाटरशेड परियोजना आजीविका के तहत लक्ष्य अनुसार बैंकों में प्रकरण तीन दिवस में लगाने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में सीईओ जनपद पंचायत राजेंद्र पालनपुरे, आकाश धारवे, परियोजना अधिकारी जि.पं., सहायक यंत्री, उपयंत्री, एवं अन्य अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित थे।
