मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव से लाड़ली बहनों को 250  का रक्षाबंधन का  उपहार मिला है-विधायक श्री परिहार, लाडली बहन योजना के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम संपन्न

नीमच: मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा आज  प्रदेश की सभी लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन के पूर्व, 250 रूपये की शगुन राशि एवं लाड़ली बहना योजना की मासिक किश्‍त 1250 की राशि  श्‍योपुर जिले से सिंगल क्लिक के माध्‍यम से  अंतरित की गई। महिला बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित जिला स्‍तरीय कार्यक्रम वात्सल्य भवन नीमच में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार को लाडली बहनों ने रक्षा सूत्र बाधा। विधायक श्री परिहार  ने लाडली बहनों की लंबी उम्र के कामना की। कार्यक्रम में उपस्थितजनों ने लाइव कार्यक्रम देखा तथा सुना। विधायक श्री परिहार ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जिले की 1 लाख 60 हजार 854 बहनों के खाते में  रक्षाबंधन के उपहार के रूप राशि अंतरित  की है। लाडली बहनों को सम्मान के साथ अधिकार दिया है। विधायक श्री परिहार में सभी लाडली बहनों से अपील की है कि अपने आंगन में अपनी मां के नाम एक पेड़ अवश्य लगे। लाडली बहनों से हर घर तिरंगा अभियान के तहत अपने  अपने घरों में तिरंगा फहराने की अपील भी की। कार्यक्रम को नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाती चोपड़ा ने भी सम्‍बोधित किया। इस मौके पर एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़, एसडीएम श्रीमती ममता खेड़े, महिला बाल विकास अधिकारी टी.सी.मेहरा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी महेंद्र वशिष्ठ, सहित पार्षदगण, जनप्रतिनिधि एवं बडी संख्‍या में लाडली बहने एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। लाडली बहना योजना के तहत नीमच जिले के जिला विकासखण्‍ड मुख्‍यालय मनासा एवं जावद तथा नगरीय निकायों में शनिवार को श्‍योपुर जिले से मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव के मुख्‍य आतिथ्‍य में आयोजित राज्‍य स्‍तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया, जिसे उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं बडी संख्‍या में लाडली बहनो ने देखा व सुना। इस मौके पर उपस्थित बहनों ने जनप्रतिनिधियों को रक्षाबंधन के अवसर पर रक्षासुत्र भी बांधे।

Leave a Comment

Read More

अरूल अशोक अरोरा मित्र मंडल की सांवलिया धाम पैदल यात्रा 4 फरवरी को,सांवलिया सेठ की भव्य झांकी एवं डीजे ढोल नगाड़ों के साथ शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई मंडफिया धाम के लिए रवाना होगी