नीमच: जिला कलेक्टर दिनेश जैन के मार्गदर्शन में नीमच जिले में राजस्व विभाग से संबंधित ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के लिए विशेष राजस्व सेवा अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत कल 8 अगस्त गुरुवार को प्रातः11 से सायं 4 बजे तक जिले की सभी तहसीलों के 15 ग्रामों में राजस्व अधिकारियों द्वारा विशेष राजस्व शिविर आयोजित किए जा रहे है। अधीक्षक भूअभिलेख नीमच ने बताया कि कल गुरूवार 8 अगस्त 2024 को राजस्व महाअभियान के तहत नीमच नगर तहसील के ग्राम पिपलिया बाग व लेवडा, नीमच ग्रामीण तहसील के ग्राम भरभडिया, जावी, छायन, जीरन तहसील के गाँव बमोरा, जावद तहसील के ग्राम किरपुरा कलां, पानोली, सिंगोली तहसील के ग्राम रघुनाथपुरा, बिलखण्डा, ग्वालियरकलां, मनासा तहसील के ग्राम बामनी, धामन्या, बोरखेडी, रामपुरा तहसील के गाँव मान्याखेडी में राजस्व सेवा शिविर आयोजित किये जा रहे है।
