नीमच: पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल द्वारा दिनांक 25.07.24 को पुलिस कन्ट्रोल रूम नीमच पर जिलें के समस्त राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों की ली मैराथन अपराध समीक्षा बैठक।
1 :- बाढ़ या अतिवृष्टि को दृष्टिगत् रखते हुए थाना क्षेत्रों में स्थित पुलों एवं रपटो पर जहॉ बाढ़ संकेतक बोर्ड नही लगे हो तथा पुलियाओें की रैलिंग टूटी हुई हो वहॉ नगर पंचायत के माध्यम से रैलिंग लगवाने की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करें।
2 :- अत्यधिक बाढ़ एवं अतिवृृष्टि के दौरान पुलों एवं रपटो पर आवागमन को रोकने हेतु दोनो और संबंधित नगरीय निकाय से समन्वय कर कर्मचारी की डयूटी लगवाना सुनिश्चित करें।
3 :- अत्यधिक बाढ़ एवं अतिवृृष्टि के दौरान पुलों एवं रपटो पर पानी होने पर यात्री वाहनों के आवागमन संबंधी सूचना पर अनिवार्य रूप से कार्यवाही सुनिश्चित करें।
4 :- थाना प्रभारी लगातार अपने क्षैत्र में भ्रमण करें तथा संवेदनशील स्थानों पर फिक्स पिकेट आवश्यक रूप से लगावें।
5 :- वाहन चैकिंग के दौरान आमजनता से सद्व्यवहार करें।
6 :- आसामाजिक तत्वों एवं कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले तथा सांप्रदायिक सोहार्द बिगाड़ने की शोहरत वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरूद्व प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करवाये।
7 :- एनडीपीएस एक्ट के प्रकरणों में थाना प्रभारी पूर्णतः पारदर्शिता बरते एवं एनडीपीएस एक्ट से संबंधित प्रत्येक कार्यवाही की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अनिवार्य रूप से अवगत कराना सुनिश्चित करें।
8 :- गंभीर अपराधों को अनावश्यक लंबित न रखें व समयावधि में माननीय न्यायालय में अभियोग पत्र प्रस्तुत करें।
9 :- थाना क्षेत्रों में होने वाली किसी भी घटना की जानकारी पुलिस कन्ट्रोल रूम के माध्यम से वरिष्ठ अधिकारियों को आवश्यक रूप से देवें एवं थाना क्षेत्रों में किसी गंभीर अपराध के घटित होने पर संबंधित थाना प्रभारी एवं संबंधित राजपत्रित अधिकारी पुलिस आवश्यक रूप से मौका मुआयना करें।
10 :- गौवंश तस्करी एवं परिवहन में संलिप्त व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरूद्व कार्यवाही सुनिश्चित करें।
11 :- सीएम हेल्पलाईन की शिकायतोें का समय सीमा में निराकरण सुनिश्चित करें।
12 :- थाना प्रभारीगण थाना क्षेत्रों में जुआं, सटटा एवं अवैध शराब विक्रय पर पूर्णतः अंकुश लगावें।
13 :- थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी स्वंय रात्रि में क्षेत्रों में लगने वाली गश्त को प्रभावी रूप से करवाना सुनिश्चित करें।
14 :- समस्त थाना प्रभारी सायःकाल रोलकाल के बाद अपने अधिकतम बल के साथ शहर/कस्बा भ्रमण आवश्यक रूप से करें।
15 :- स्थाई, फरारी एवं गिरफ्तारी वारंटो की तामिली अधिक से अधिक किये जाने संबंधी प्रयास करें।
16 :- सम्पत्ति संबंधी अपराधों एवं वाहन चोरी की वारदातों पर प्रभावी अंकुश लगाए अन्यथा जिम्मेदारी तय की जाएगी।
17 :-महिला संबंधी अपराधों में संवेदनशीलता बरती जाकर अपराधों का समय सीमा में निराकरण करना सुनिश्चित करें।
18 :- सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले व्यक्ति के साथ साथ ग्रुप एडमिन की जिम्मेदारी भी तय कर प्रकरण में आरोपी बनाया जावेंगा।
19 :- स्वतंत्रता दिवस को दृष्टिगत् रखते हुए होटल, लॉज, ढाबों की नियमित चेंकिंग की जाना सुनिश्चित करें।
समीक्षा बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक नीमच श्री अभिषेक रजंन (भापुसे), अअपु मनासा श्री विमलेश उईके, अअपु जावद श्रीमति निलेश्वरी डाबर, उपुअ अजाक श्रीमति यशस्वी शिन्दें, उपुअ महिला सुरक्षा सुश्री वैशाली सिंह, जिलें के समस्त थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी, रक्षित निरीक्षक श्री विक्रम सिंह भदौरिया सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय की शाखाओं के प्रभारी उपस्थित रहें।