नीमच: आज जिला खाद्य अधिकारी यशवंत शर्मा ने बंसल चौराहे के पास स्थित सैनी दूध डेयरी पर सैंपलिंग ली, खाद्य अधिकारी शर्मा ने सैनी दूध डेयरी पर मिलावट की आंशका के चलते दुध के सैंपल लिये जिनको लैब में भेजा जाएगा जिसकी जांच रिपोर्ट आने के बाद हिबआगे की कार्रवाई की जाएगी।
