नीमच: दिव्यांग बच्चों की उस वक्त खुशी का ठिकाना नहीं रहा, जब वह विभिन्न तरह के जादू के करतब देख दंग रह गए। इस दौरान उनके चेहरे पर एक अजीब सी खुशी देखने को मिली। यह मौका था शहर के दशहरा मैदान स्थित टाउन हॉल में चल रहे जादूई करतब का। कलेक्टर दिनेश जैन के निर्देशन में जिला पंचायत सीईओ गुरु प्रसाद और रेडक्रॉस सोसायटी की सहायक प्रशासक व डिप्टी कलेक्टर किरण आंजना द्वारा मंगलवार को रेडक्रॉस के दिव्यांग बच्चों और वृद्धजनों को जादू दिखाया गया। इसमें रेडक्रॉस के मूकबधिर स्कूल व छात्रावास, सीडब्ल्यूएसएन छात्रावास और किलकारी के बच्चों और वृद्धाश्रम के बुजुर्ग भी शामिल हुए। प्रसिद्ध जादूगर वीडी बैरागी ने अपनी जादुई कला के अनोखे चमत्कार दिखाकर सबकाे आश्चर्यचकित कर दिया। उन्होंने बहुत सारे जादू के खेल दिखाए जिन्हें देख सभी दिव्यांग बच्चे और वृद्धजन हैरान रह गए। जादूगर के जादुई करतब को देख टाउन हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। जादूगर बैरागी से दिव्यांग बच्चों ने सांकेतिक भाषा में जादूगरी भी सीखी। इस मौके पर जादूगर वीडी बैरागी ने कहा कि इन दिव्यांग बच्चों को मेरे जादू से आशातीत खुशी मिली है। यह मेरा बड़ा सौभाग्य है। इन बच्चों की खुशी देख मेरे जादू को प्रोत्साहन भी मिला है। इस अवसर पर उपस्थित रेडक्रॉस स्टॉफ ने दिव्यांग बच्चों के मासूम चेहरों पर कीमती खुशियां साझा करने के लिए जादूगर बैरागी के जादू की सराहना की। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ गुरु प्रसाद, डिप्टी कलेक्टर व रेडक्रॉस सहायक प्रशासक किरण आंजना, क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट व किलकारी कोर्डिनेटर बीएल अहीर, रेडक्रॉस की प्रशासनिक अधिकारी अभिलाषा वर्मा, मूकबधिर छात्रावास अधीक्षिका खुमान कुंवर भारद्वाज, मानसिक दिव्यांग स्कूल के शिक्षक मुकेश शर्मा, लेखापाल देवीलाल मौर्य सहित अन्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
