गुम मानसिक दिव्यांग बालक को 05 घण्टे में किया दस्तयाब, थाना नीमच केंट को मिली सफलता

नीमच: दिनांक 20.07.2024 को बालक माध्यमिक शाला नम्बर 02 सिंधी शाला नीमच से एक मानसिक दिव्यांग बालक बिना बताये दोपहर लगभग 01ः30 बजे कही चला गया था, जिसकी सूचना पुलिस थाना नीमच केंट को प्राप्त होते ही थाना प्रभारी नीमच केंट निरीक्षक सौरभ शर्मा द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल द्वारा मानसिक रूप से विक्षिप्त बालक के गुम होने की घटना को गंभीरता से लिया जाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिंह सिसौदिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक रंजन (भापुसे) के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी नीमच केंट निरीक्षक सौरभ शर्मा के नेतृत्व में टीम का गठन किया जाकर गुम बालक की तलाश हेतु सीसीटीवी फुटेज देखने संबंधी निर्देश दिये गये। पुलिस टीम द्वारा सक्रिय रूप से सब्जी मंडी, बस स्टेण्ड, शोरूम चौराहा, रेल्वे स्टेशन व नीमच पर के आदि स्थानो पर सतत भ्रमण कर व सी.सी.टी.वी कैमरे की मदद से गुम दिव्यांग बालक को ग्वालटोली नीमच से दस्तयाब किया जाकर सिंधी शाला के भारसाधक के जिम्मे किया गया।

सराहनीय कार्यः- उक्त सराहनीय कार्य में निरीक्षक सौरभ शर्मा थाना प्रभारी नीमच केंट व थाना नीमचकेंट की टीम का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Comment

Read More

अरूल अशोक अरोरा मित्र मंडल की सांवलिया धाम पैदल यात्रा 4 फरवरी को,सांवलिया सेठ की भव्य झांकी एवं डीजे ढोल नगाड़ों के साथ शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई मंडफिया धाम के लिए रवाना होगी