विशाल निरंकारी सत्संग आज 21 जुलाई रविवार को भरभड़िया में

भरभड़िया: परम आदरणीय किशनलालजी (मुखी एवं ज्ञान प्रचारक) देवास (म.प्र.) के सानिध्य में विशाल निरंकारी सत्संग का आयोजन आज 21 जुलाई रविवार को सुबह 10 बजे मांगलिक भवन भेसासरी माता मंदिर के सामने भरभड़िया पर किया जा रहा है, सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की असीम कृपा से देऊबाई-माधुलाल की 42 वीं विवाह वर्षोंगांठ एवं कलाबाई-माधुलाल की 20वीं विवाह वर्षोंगांठ के उपलक्ष्य में ये कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें आप सभी धर्मप्रेमी सपरिवार पधारकर सत्संग का आनन्द लेवे। यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगा। इस कार्यक्रम के पश्चात आप सभी धर्मप्रेमियों की प्रसादी की व्यवस्था रखी गई है। इस सत्संग के कार्यक्रम में पधारने के लिये माधुलाल मेघवाल सर्व साध संगत भरभड़िया ने आप सभी से विशेष आग्रह किया है।

Leave a Comment

Read More

अरूल अशोक अरोरा मित्र मंडल की सांवलिया धाम पैदल यात्रा 4 फरवरी को,सांवलिया सेठ की भव्य झांकी एवं डीजे ढोल नगाड़ों के साथ शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई मंडफिया धाम के लिए रवाना होगी