शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर्ताओं के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही करें-कलेक्‍टरसिंगोली के पटवारी व्‍दारा पद के दुरूपयोग की जांच करेंगें एसडीएम-श्री जैन, कलेक्‍टर ने की जनसुनवाई 68 आवेदकों की सुनी समस्‍याएं


नीमच: जिले के सिंगोली पटवारी व्‍दारा निजी खाता भूमि की दुर्भावनावश गलत चर्तु सीमा लिखकर बगैर कब्‍जे के विक्रय पत्र कराने, गलत प्रतिवेदन, नजरी नक्‍शा, पंचनामा प्रस्‍तुत करने संबंधी शिकायत की जांच कर एसडीएम जावद रिर्पोट प्रस्‍तुत करें। रीडर, प्रकरण दर्ज कर उभय पक्षों को आहूत करें और पटवारी से वस्‍तुस्थिति का प्रतिवेदन प्राप्‍त करें। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट में जनसुनवाई करते हुए सिंगोली निवासी नवीन पिता अनिल कुमार तिवारी के आवेदन पर एसडीएम जावद व रीडर को दिए। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड एवं जिला अधिकारी उपस्थि‍त थे। कलेक्‍टर श्री जैन ने ग्राम जाट निवासी बरकत अली की ग्राम जाट के कुछ ग्रामीणों व्‍दारा लगभग 15 बीघा शासकीय भूमि पर अवैध तरीके से अतिक्रमण करने संबंधी शिकायत पर राजस्‍व प्रकरण दर्ज कर, तहसीलदार को प्रतिवेदन प्रस्‍तुत करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में कलेक्‍टर श्री जैन ने 68 आवेदकों की समस्‍याएं सुनकर उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित जिला अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई में स्‍कीम नम्‍बर 9 के यशवंत यादव, ग्राम कुचडौद के श्‍याम लाल रावत, पांडुकुडी की सज्‍जनी बाई, विकास नगर की भागवंती, यादव कम्‍यूनिटी सेंटर समिति के चंदनसिह हरित, विनोबागंज की दीपमाला, ग्‍वालटोली की रूपाबाई, पिपलिया नाथावत के रतनसिह, हनुमंतिया के फुलचंद, केलुखेडा के समरथ, ग्‍वालटोली के कैलाशचंद्र, इंदिरा नगर के देवीलाल, डिकेन के रमेशचंद्र, अरनिया के घीसालाल, जमुनियाकलां के पप्‍पुलाल, रामपुरा के विनोद, सिंगोली के पंकज ने भी अपनी समस्‍याओं से संबंधी आवेदन प्रस्‍तुत किए।  

Leave a Comment

Read More

अरूल अशोक अरोरा मित्र मंडल की सांवलिया धाम पैदल यात्रा 4 फरवरी को,सांवलिया सेठ की भव्य झांकी एवं डीजे ढोल नगाड़ों के साथ शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई मंडफिया धाम के लिए रवाना होगी