मतगणना की सभी आवश्‍यक तैयारियां तत्‍काल पूरी करें-श्री जैन, कलेक्टर एवं ए.एस.पी.ने लिया मतगणना तैयारियों का जायजा

नीमच: लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत आगामी 4 जून 2024 को होने वाली मतगणना की सभी आवश्‍यक तैयारियां तत्‍काल पूरी करें। सभी संबंधित अधिकारी सौंपे गऐ दायित्‍वों का समय-सीमा में निवर्हन करें। यह निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन ने एएसपी श्री नवलसिह सिसोदिया के साथ शुक्रवार की शाम को नीमच में स्थापित मतगणना केंद्र शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमच के परिसर एवं स्ट्रांग रूम परिसर का निरीक्षण कर, मतगणना तैयारियों का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को दिए।कलेक्‍टर श्री जैन ने मतगणना कक्ष, स्‍ट्रांग रूम कक्ष के बाहर स्‍ट्रांग रूम की स्‍क्रीन पर निगरानी के लिए अभ्‍यर्थियों और उनके अभिकर्ताओं के लिए स्‍थापित किए गए निगरानी कक्ष का अवलोकन किया। कलेक्‍टर एवं एएसपी ने मतगणना स्‍थल पर स्‍थापित मीडिया सेंटर का भी निरीक्षण कर, मीडिया कक्ष में आवश्‍यक सुविधाएं उपलब्‍ध कराने के निर्देश दिए। उन्‍होने मीडिया सेंटर में इंटरनेट कनेक्‍शन, वाईफाई, कम्‍प्‍यूटर सेट, फोटोकॉपी एवं टीव्‍ही स्‍क्रीन की पर्याप्‍त व्‍यवस्‍था करने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर श्री जैन ने कॉलेज के पीछे स्थित मीडिया, कर्मचारियों और अभिकर्ताओं के लिए अलग-अलग वाहन पार्किंग की व्‍यवस्‍था का अवलोकन किया और पार्किंग स्‍थल पर साईनेज लगाने, प्रकाश की व्‍यवस्‍था करने, अभिकर्ताओं और गणना कर्मियों के मोबाईल रखने के लिए पीछे के गेट से प्रवेश व्‍दार के दाई ओर स्‍थापित सुविधा केंद्र पर पर्याप्‍त कर्मचारियों को तैनात करने, चिकित्‍सा कक्ष की व्‍यवस्‍था कर, पर्याप्‍त चिकित्‍सा सुविधा उपलब्‍ध करवाने, रिर्जव गणना कर्मियों के लिए बैठक की व्‍यवस्‍था करने के भी निर्देश दिए। इस निरीक्षण दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड, डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री किरण आंजना, सुश्री मयूरी जोक, श्री चंद्र सिह धार्वे, श्रीमती रश्‍मी श्रीवास्‍तव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव साहू, एसडीएम नीमच, जावद एवं मनासा, सहायक संचालक जनसंपर्क श्री जगदीश मालवीय एवं अन्‍य जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Read More

अरूल अशोक अरोरा मित्र मंडल की सांवलिया धाम पैदल यात्रा 4 फरवरी को,सांवलिया सेठ की भव्य झांकी एवं डीजे ढोल नगाड़ों के साथ शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई मंडफिया धाम के लिए रवाना होगी