नीमच: जिला कलेक्टर एवं अध्यक्ष भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी नीमच श्री दिनेश कुमार जैन के मार्गदर्शन में और डिप्टी कलेक्टर एवं सहायक प्रशासक सुश्री किरण आंजना के निर्देशन में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा संचालित रेडक्रॉस हेमंत मूकबधिर विद्यालय एवं छात्रावास में दिनांक 5 मई से 31 मई 2024 तक समर केंप का आयोजन किया गया जा रहा था जिसका समापन आज हुआ जिसमे बालक बालिकाओं को द्वारा अपने से बनाई गई सामग्री की प्रदर्शनी लगाई गई व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ समर कैंप के समापन में जिला कलेक्टर एव अध्यक्ष भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी श्री दिनेश कुमार जैन ,डिप्टी कलेक्टर एवं सहायक प्रशासक सुश्री किरण आंजना, डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग नीमच सुश्री मयूरी जोक, एपीसी विजयश्री अतिथि उपस्थित रहे । कार्यकम ससहयोग सफल रहा । समर केंप में अनीशा बानो द्वारा निशुल्क सेवाए दी व बालक बालिकाओं को सिखाया गया । उक्त कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारि एवम समन्वयक रेडक्रॉस अभिलाषा वर्मा,रेडक्रॉस हेमंत मूकबधिर विद्यालय समन्वयक भूरालाल अहीर ,अधीक्षक/वॉर्डन श्रीमती खुमान कुंवर भारद्वाज ,सहायक मुकेश शर्मा,प्रमोद कटारा,भगवती कुमरावत,हरीश नागदा,सत्यराराम रावत कर्मचारी अधिकारी का सहयोग रहा।
