मंदसौर: आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते मंदसौर पुलिस द्वारा जिले के वारंटियों(स्थायी एवं गिरफ्तारी) के विरूद्ध कार्यवाही, जिले के 02 थानों के द्वारा कुल 06 स्थायी वारंटीयों का वारंट तामील करवाया गया। आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया द्वारा जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को वारंटियों (स्थायी एवं गिरफ्तारी) के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया किया गया है। पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर अनुभाग श्री गौतम सोलंकी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ अनुभाग सुश्री हेमलता कुरील के मार्गदर्शन में जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों जिले के वारंटियों (स्थायी एवं गिरफ्तारी) के विरूद्ध आज दिनांक 06.05.24 को कार्यवाही करते जिले के 02 थानों के द्वारा 06 स्थाई वारंटियों के स्थाई वारंट को तामील करवाया गया।
मंदसौर पुलिस द्वारा दिनांक 06.05.24 को वारंटियों(स्थायी एवं गिरफ्तारी) के विरूद्ध की गई कार्यवाही निम्नानुसार है:-
1- मंदसौर पुलिस, थाना सीतामऊ द्वारा 05 स्थाई वारंट तामील करवाये गये।
- टीकम दास पिता सुंदर दास बैरागी निवासी गुराडिया दिया थाना yd नगर
- कंकू बाई पति बसंती लाल बंजारा निवासी बोरखेड़ी जागीर
- तेजमल पिता मांगीलाल बंजारा निवासी बोरखेड़ी जागीर
- सुमित्रा बाई पति तेजमल बंजारा निवासी बोरखेड़ी जागीर
- बसंती लाल पिता मांगीलाल बंजारा निवासी बोरखेड़ी जागीर
2- मंदसौर पुलिस, थाना कोतवाली द्वारा 01 स्थाई वारंट मुकेश पिता कालका प्रसाद श्रीवास्तव निवासी माली चौक का तामील करवाया गया।