स्वीप मतदाता जागरूकता अभियान के तहत नगर परिषद जवाद में दिव्यांग मतदाता जागरूक अभियान एवम रैली का आयोजन हुआ


जावद: आज दिनांक 6/05/2024 को लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत कलेक्टर दिनेश जैन एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मार्गदर्शन में जिला स्वीप नोडल अधिकारी जिला पंचायत सीईओ गुरु प्रसाद व डिप्टी कलेक्टर एवम दिव्यांग सहायक नोडल अधिकारी एवं उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग सुश्री मयूरी जोक के निर्देशानुसार सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र नीमच के सहयोग से नगर परिषद जवाद में दिव्यांग/वृद्धजन मतदाता जागरूकता अभियन चलाया गया । दिव्यांगजनों में उत्साह का माहौल था वृद्धजन भी बढ़चढ कर मतदान हेतु भाग लेने के लिए प्रेरित हुए और सभी ने मतदान करने के लिए शपथ भी ली एवं जिले के सभी दिव्यांगजनक/वृद्धजनो से मतदान करने के लिए अपील की । मतदाता जागरूकता अभियान के दौरान सामाजिक न्याय विभाग से श्री अभय कुमार जैन ,अब्दुल रसीद,विनीत दुबे, डीसी पाटीदार ,कैलाश जुनवाल एवं जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र नीमच से प्रशासनिक अधिकारी अभिलाषा वर्मा क्लिनिकल साइकोलॉजीस्ट भूरालाल अहीर एवं दिव्यांग ज्योति संस्था अध्यक्ष रामप्रकाश बलदेव,नशामुक्ति केंद्र से श्री सुनील कुमार तिवारी ,जीवन तिवारी,देवीलाल मौर्य आदि उपस्थित रहे दिव्यांग /वृद्धजनो को मतदान करने हेतु रैली में नगर पालिका जवाद द्वारा सहयोग प्रदान किया एवं दिव्यांग वृद्धजन मतादाताओ को मतादान करने हेतु प्रेरित किया जिसमे सभी दिव्यांग / वृद्धजन भी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Read More

अरूल अशोक अरोरा मित्र मंडल की सांवलिया धाम पैदल यात्रा 4 फरवरी को,सांवलिया सेठ की भव्य झांकी एवं डीजे ढोल नगाड़ों के साथ शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई मंडफिया धाम के लिए रवाना होगी