नीमच: शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोनू लॉक्स के नेतृत्व में आज कांग्रेस पार्षद दल ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी रश्मि श्रीवास्तव से मुलाकात कर नगर पालिका में आम जनता को हो रही समस्या एवं खुल्लम-खुल्ला खेल खेला जा रहा भ्रष्टाचार का जल संकट को लेकर अनेक मुद्दों पर चर्चा की गई चर्चा के दौरान नामांतरण आदेश हो या लिज नवीनीकरण या भवन निर्माण अनुमति नगर पालिका प्रदान नहीं कर रही है जबकि परिषद की बैठक में सभी पार्षदों ने लीज नवीनीकरण नामांतरण के समस्त प्रकरणों को हरी झंडी देकर आदेश देने के निर्देश दिए थे लेकिन आचार संहिता लगने से सभी काम रोके जा रहे हैं जो कि अनुचित है इस प्रकार का आदेश भी नगर पालिका में नहीं है नगर पालिका में आचार संहिता नगर पालिका चुनाव में लगती है तो समझ में आता है लेकिन विधानसभा हो या लोकसभा चुनाव आचार संहिता का बहाना कर आम जनता को परेशान किया जाता है जबकि मध्य प्रदेश शासन द्वारा 11 में को मतदान के पहले ही लोक अदालत लगाई जा रही है जिसमें नगर पालिका के संपत्ति कर सका जलकर शाखा की वसूली की जाएगी पार्षददो ने बताया कि इस प्रकार के अगर आदेश नहीं है तो नामांनतरण आदेश भवन निर्माण अनुमति नवीनीकरण के आदेश भी किया जावे। शहर में जल संकट को लेकर भी चर्चा की गई जिससे कि नगरपालिका को आए होगी मुख्य नगर पालिका अधिकारी संज्ञान में लेकर उचित कार्रवाई करने का आवशशन दिया। नगर पालिका में जन्म प्रमाण पत्र बन रहे हैं जल कल जमा हो रहा है संपत्ति कर जमा हो रहा है तो लिज नवनीकरण क्यों नहीं हो रहा है संबंधित अधिकारी कर्मचारी को निर्देशित किया कि शीघ्र ही आम जनता की समस्या को सरलीकरण किया जाए इस अवसर पर पार्षद हरगोबिंद दीवान पार्षद प्रतिनिधि मुकेश पोरवाल राकेश सोनगर इकबाल कुरैशी इकराम पहलवान मोनू लोक्स सहित अनेक पार्षद उपस्थित थे।
